---Advertisement---

एआईएमआईएम प्रत्याशी डॉ. एम एन खान 25 को गढ़वा विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन

On: October 21, 2024 2:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: एआईएमआईएम पार्टी के गढ़वा विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस संबंध में डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के पूर्व सुबह 10:00 बजे शहर के राम साहू स्टेडियम से नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी। इसके बाद नामांकन का कार्य किया जाएगा।नामांकन रैली के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

वही नामांकन दाखिल करने के बाद गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से ए आई एम आई एम के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान के अलावा पार्टी के कई आला नेता सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में नामांकन रैली में शामिल होने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now