---Advertisement---

चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने अपराधी को दबोचा

On: September 4, 2025 10:30 PM
---Advertisement---

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार (03 सितंबर, 2025) को उस समय सनसनी फैल गई, जब चेन छिनतई का विरोध करने पर एयरफोर्स के एक जवान को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना पोखरैरा टोल प्लाजा के पास की है। गोली लगने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी पत्नी की बहादुरी से एक बदमाश मौके पर ही दबोच लिया गया।

छुट्टी पर घर आया था जवान

घायल जवान का नाम अभिषेक सिंह है, जो पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी गांव का रहने वाला है और फिलहाल ग्वालियर में पदस्थापित है। करीब 14 दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। जानकारी के अनुसार, बुधवार को अभिषेक अपनी पत्नी कविता सिंह के साथ बाइक से मंदिर जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से आए और कविता के गले से चेन छीनने की कोशिश करने लगे।

विरोध करने पर चली गोली

चेन छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली अभिषेक को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान पत्नी कविता सिंह ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और हेलमेट से उसकी जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और पकड़े गए बदमाश को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। हालांकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।

पकड़ा गया बदमाश और पुलिस कार्रवाई

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए भेजा और आगे की पूछताछ शुरू कर दी। पकड़े गए अपराधी की पहचान कुढ़नी निवासी 29 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल जवान को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही सरैया एसडीपीओ और जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस सतर्क है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

हाल ही में हुई थी शादी

बता दें कि घायल जवान अभिषेक सिंह की शादी इसी साल 7 जून, 2025 को हुई थी। छुट्टी के दौरान ही उसके साथ यह बड़ी वारदात हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह घटना न केवल अपराधियों की बेखौफी को उजागर करती है, बल्कि जवान की पत्नी कविता सिंह की असाधारण बहादुरी का भी उदाहरण है, जिसने अकेले ही एक अपराधी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें