बोले मां की कृपा से ही होगा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू
जमशेदपुर: – प्रदेश में नित नई घोषणाएं देखीं जा रही है लेकिन पत्रकारों के हित में सरकार मूकदर्शक बनी हुई है,यह अनोखा समय है जब पत्रकार साथियों के हित में कोई प्रयास ही नहीं हुआ। उक्त बातें ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर में कहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि अब मां कृपा करेंगी तभी झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनेगा.श्री गुप्ता ने पोटका क्षेत्र के विख्यात मूर्तिकार मोहन पाल द्वारा निर्मित मूर्ति की जमकर तारीफ की।
उन्होने कहा कि श्री पाल ने प्रत्येक वर्ष एक से बढ़कर एक मूर्ति का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया हैं.माँ दुर्गा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहती है.वही इस वर्ष 14 फीट के 27 मुख वाले मां दुर्गा के विराट रूप का वर्णन किया है,जिसका विधिवत उद्घाटन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन तथा सुरेश महापात्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडल एवं मूर्ति का अनावरण किया गया.इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।