बोले मां की कृपा से ही होगा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू
जमशेदपुर: – प्रदेश में नित नई घोषणाएं देखीं जा रही है लेकिन पत्रकारों के हित में सरकार मूकदर्शक बनी हुई है,यह अनोखा समय है जब पत्रकार साथियों के हित में कोई प्रयास ही नहीं हुआ। उक्त बातें ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर में कहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि अब मां कृपा करेंगी तभी झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनेगा.श्री गुप्ता ने पोटका क्षेत्र के विख्यात मूर्तिकार मोहन पाल द्वारा निर्मित मूर्ति की जमकर तारीफ की।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/10/img-20241009-wa00473953910739006734721-1024x768.jpg)