---Advertisement---

सांसद सुखदेव भगत ने टोल प्लाजा घटना का संज्ञान लिया, प्रत्येक मृतक के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपए

On: February 5, 2025 4:22 PM
---Advertisement---

रांची: लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नगड़ी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। रांची इटकी रोड में स्थित टोल प्लाजा का एक खंभा वहां पर खड़े ऑटो पर गिर गया जिसमें सूचना मिलने तक दो लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल है। हादसे के बाद टोल प्लाजा कर्मी वहां से फरार हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत संसद सत्र चलने के कारण दिल्ली में है उनको इस बात की जानकारी मिली वे तुरंत मामले को संज्ञान में लिए। सदन में राष्ट्रपति का अभिभाषण पर चर्चा चल रहा है था इसलिए सांसद सदन में उपस्थित थे। उनके निर्देश पर उनके निजी सहायक श्री साहू ने सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के केंद्रीय सचिव वी उमाशंकर जी से दूरभाष से वार्ता कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराते हुए मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दिलाने, घायलों को समुचित इलाज कराने एवं टोल प्लाजा के संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किये। केंद्रीय सचिव ने कहा कि संवेदक के माध्यम से वह प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की और घायलों को समुचित इलाज कराने की बात कही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now