---Advertisement---

अजय गोप ने अपने जन्मदिन पर आयोजित की रक्तदान शिविर,48 यूनिट रक्त संग्रहित

On: September 8, 2025 11:44 AM
---Advertisement---

चाईबासा:मंझारी प्रखंड के इपिलसिंगी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुपूंगहातु परिसर में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले जिला सह संयोजक अजय गोप ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कुल 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

ग्रामीण अंचल में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। रक्तदाताओं की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि अब ग्रामीण समाज भी जागरूकता और मानवीय सेवा की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अजय गोप ने कहा – “जीवन में मैंने कई तरह के कार्य किए हैं, जन्मदिन पर खेलकूद का आयोजन भी किया है। परंतु अगर कोई सबसे नेक कार्य है तो वह है रक्तदान। इसलिए इस वर्ष मैंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और इसे सफल बनाने का सौभाग्य मिला। आगे भी समाजहित के ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।”

यह कार्यक्रम हिंदू जागरण मंच चाईबासा जिला द्वारा आयोजित सातवाँ रक्तदान शिविर था। इसी अवसर पर अजय गोप का व्यक्तिगत रूप से 25वां रक्तदान भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करने वाले प्रमुख पदाधिकारीगण अजय गोप, जिला सह संयोजक, हिंदू जागरण मंच,जय गिरि गोस्वामी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य (प्रमुख – युवा आयाम), हिंदू जागरण मंच, झारखंड,दुवारिका शर्मा, भाजपा युवा नेता एवं आईटी सेल संयोजक, चाईबासा नगर संजय जहांगीर, सह संयोजक, हिंदू जागरण मंच आदि मौजूद थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now