गढ़वा: पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के नाम पर किए गए फर्जी ट्रिपल टेस्ट के विरोध में आज आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो उचरी मोहल्ला में जनमत संग्रह कार्यक्रम पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर कई लोगों से संपर्क कर उनसे ट्रिपल टेस्ट संकलित फॉर्म भरवाया गया। जिसमें 100% लोगों ने ट्रिपल टेस्ट को फर्जी बतलाया।

जनमत संग्रह के दौरान लोगों से जब बात की गई तो ट्रिपल टेस्ट के बारे में आम लोगों को जानकारी तक भी नहीं है। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन पिछड़ा वर्ग के लोगों को एक बार फिर से ठगने का काम किया है। दो वार्डो में अब तक लगभग से 150 फॉर्म भरे जा चुके हैं। अभी लगातार अन्य वार्डों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
