---Advertisement---

गढ़वा: ट्रिपल टेस्ट के विरोध में आजसू ने चलाया जनमत संग्रह अभियान

On: March 11, 2025 2:14 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के नाम पर किए गए फर्जी ट्रिपल टेस्ट के विरोध में आज आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो उचरी मोहल्ला में जनमत संग्रह कार्यक्रम पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर कई लोगों से संपर्क कर उनसे ट्रिपल टेस्ट संकलित फॉर्म भरवाया गया। जिसमें 100% लोगों ने ट्रिपल टेस्ट को फर्जी बतलाया।


जनमत संग्रह के दौरान लोगों से जब बात की गई तो ट्रिपल टेस्ट के बारे में आम लोगों को जानकारी तक भी नहीं है। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन पिछड़ा वर्ग के लोगों को एक बार फिर से ठगने का काम किया है। दो वार्डो में अब तक लगभग से 150 फॉर्म भरे जा चुके हैं। अभी लगातार अन्य वार्डों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा केंद्रीय सचिव चंपा देवी केंद्रीय सदस्य इश्तियाक राजा केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी पार्टी के जिला सचिव लाल मोहम्मद अंसारी आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राम बडाई पासवान, संजय शर्मा श्याम चंद्रवंशी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now