---Advertisement---

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और उनकी टीम को प०बंगाल पुलिस ने…! पार्टी बोली लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन

On: September 22, 2025 9:27 PM
---Advertisement---

पश्चिम बंगाल:कोटशिला क्षेत्र में कुर्मियों को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर हुए हिंसक आंदोलन में गंभीर रूप से घायलों से मिलने जा रहे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और पूर्व विधायक लंबोदर महतो, ईचागढ़ के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरेलाल महतो और पार्टी के महासचिव संजय मेहता को झालदा में पश्चिमबंगाल पुलिस ने रोक दिया।पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और यात्रा जारी रखने की इजाजत नहीं दी। इधर पार्टी ने पुलिस के इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटशिला क्षेत्र में हुए हिंसक आंदोलन में गंभीर रूप से घायलों से बात करने और हाल-चाल जानने के लिए टीम जा रही थी इसी दौरान यह घटना हुई है।

पार्टी के महासचिव संजय मेहता ने पुरुलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं सहन करेंगे। कोटशिला जाने की अनुमति दी जाए ताकि पीड़ितों से मिल सकें. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुदेश महतो को कोटशिला तक जाने की अनुमति दी लेकिन पीड़ितों के गांव में प्रवेश करने से उन्हें रोक दिया गया।

आजसू पार्टी के प्रवक्ता संजय मेहता ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब लोग अपनी समस्याओं और दर्द को साझा करना चाहते हैं तो प्रशासन उन्हें दबाने का प्रयास करता है. पीड़ितों से मिलने से रोकना लोकतंत्र के खिलाफ है.

संजय मेहता ने यह भी कहा कोटशिला की घटना में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना रखते हैं. प्रशासन को चाहिए कि घायलों को उचित इलाज और मुआवजा प्रदान करें और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

उन्होंने यह भी बताया कि सुदेश महतो के कार्यक्रम की सूचना पहले ही बंगाल पुलिस को दी गई थी और प्रशासन ने इसके लिए अनुमति भी दी थी. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया था. बावजूद इसके, झालदा पुलिस ने उन्हें यात्रा के बीच में रोक दिया जिसे आजसू पार्टी ने पूरी तरह से अनुचित और अवैध माना.

आजसू पार्टी ने प्रशासन से अपील की है कि इस हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि पुलिस को किसी भी आंदोलनकारी पर दमनकारी कार्रवाई करने से बचना चाहिए. पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गांव में प्रवेश करके स्थानीय लोगों के साथ ज्यादती की जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

इस दौरान सुदेश महतो ने कोटशिला के आजसू पार्टी कार्यालय में झारखंड आंदोलन में शहीद कमलाकांत महतो, शहीद महेश्वर हांसदा, शहीद धर्मदास महतो, नभोकिशोर महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया. सुदेश महतो का कार्यक्रम इन शहीदों के शहीद स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का था. लेकिन पुलिस ने शहीद स्थल नहीं जाने दिया. इसके बाद कोटशिला के पार्टी कार्यालय में ही उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

ज्ञात हो की झारखंड आंदोलन के दौरान ये चारों आंदोलनकारी शहीद हो गए थे. जब सुदेश महतो को पीड़ितों के गांव में जाने नहीं दिया गया तो पीड़ित परिवारों ने पार्टी कार्यालय में सुदेश महतो से मुलाकात की. पीड़ितों ने सुदेश महतो से अपना दर्द साझा किया.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now