ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

डंडई (गढ़वा):– डंडई प्रखंड स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल पेश की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुल 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से यह बेहतरीन परिणाम संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर छात्रों ने A+ और A ग्रेड अर्जित कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

A+ ग्रेड प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों में आरोही राज, मुस्कान कुमारी, नारायणी कुमारी, अर्चना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अर्चना प्रजापति, अनन्या कुमारी, प्रभु कुमार, राजू कुमार एवं शांतनु कुमार शामिल हैं।

विवेक कुमार ने कहा कि विद्यालय ने अपनी सफलता की परंपरा को इस वर्ष भी बरकरार रखा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यालय का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकगण — रविन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, प्रियांशु कुमारी, जूही कुमारी, आंचल कुमारी, रेशमा कुमारी, आरती कुमारी एवं संजना कुमारी — ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *