नई दिल्ली: देश में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनना लगभग तय हो गया है। आज शुक्रवार को एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। शुक्रवार को कई बैठकों के दौर के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार सहित 16 दलों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे और उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा और सभी कयासों पर विराम लगा दिया।
पीएम मोदी भी आज शाम राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाएंगे। राष्ट्रपति उनको पीएम नामित करने के बाद अधिकारिक तौर पर शपथ का वक्त और स्थान तय करेंगी। पीएम मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले आज शुक्रवार को एनडीए संसदीय दलों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, जिसके बाद नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे। वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी जी का भी आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचें। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का अलायंस सबसे सफल गठबंधन है।