हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी झुमरा मार्ग पर सेवाने नदी के पास गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बोलेरो ने तीन लोगों को रौंद दिया। घटना में तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो की पहले ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हुई।
जानकारी के अनुसार, तीनों मृतक घटना से पहले मवेशी बेचने गए थे। वो सभी मवेशी बेचकर घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बोलेरो ने तीनों को एक साथ रौंद दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।