---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप, वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन,जांच कर कार्रवाई की मांग

On: August 16, 2024 4:41 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से श्री बंशीधर नगर को नगर पंचायत बनाया गया था। इसी उद्देश्य के साथ सभी वार्डो में विकास कार्य भी हुए लेकिन इस विकास कार्य में कई गंभीर आरोप लगने लगे है। नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र में कराये गये विभिन्न कार्यो में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग किया है। वार्ड पार्षदों ने योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण तथा प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराये जाने पर आंदोलन के लिये चेतावनी दिया है।

कार्यपालक पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत के क्रिया कलाप से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। सफाई के नाम पर कही नाली जाम है तो कहीं नाली की पटिया हटाकर छोड़ दिया गया है। कही कही नाली का कचरा निकालकर छोड़ दिया गया है। कई जलमीनार बन्द है,जिसके कारण पेयजल के लिये परेशानी हो रही है। नाली पटिया निर्माण तथा नगर पंचायत में बन रहे पथ निर्माण में अनियमितता बरता जा रहा है।

प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। कहीं छड़ की चोरी तो कहीं बालू की जगह भसी का उपयोग किया जा रहा है। कहीं सड़क से ऊपर नाली तो कही सड़क से नीचे नाली का निर्माण हुआ है। सफाई व योजना के ठेकेदारों के मनोबल बढ़ गया है,जिसके कारण वे मनमानी कर रहे हैं,जिसके कारण योजना पूर्ण होने से पहले ही ध्वस्त हो जा रहा है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ऐसा लगता है कि नपं कार्यालय का भी मिलीभगत है। पिछले कुछ महीनों से विभिन्न अखबारों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से नपं अंतर्गत समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, लेकिन उनके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाय जाना गंभीर सवाल खड़ा करता है।

दिए गए आवेदन में वार्ड पार्षदों ने कहा कि सोलर लाइट,स्ट्रीट लाइट,जलमीनार आदि योजनाओं में ठेकेदार द्वारा मरम्मति का भी प्रावधान है,लेकिन मरम्मति नही किया जाता है और न ही कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आज तक उनपर न कोई नोटिस दिया गया और न ही कार्रवाई किया गया है। वार्ड पार्षदों ने कहा कि नपं में हो रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियानवयन गुणवत्ता एवं प्राक्कलन अनुसार कार्य नहीं कराया जायेगा तो हम सभी जनप्रतिनिधि नगर पंचायत के विरुद्ध आंदोलन करने की  चेतावनी दी। आवेदन देने वालों में वार्ड पार्षद रंजन कुमार छोटू, नीरज कुमार, साम्वेल तिर्की, चन्द्रावती देवी,सुनीता देवी, शकील अहमद, पुष्पा कुमारी, मीरा देवी सहित अन्य के नाम शामिल है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना