---Advertisement---

अमर बाउरी और भाजपा नेता झूठी और मनगढ़ंत बातों का प्रचार कर रहे हैं : झामुमो

On: July 13, 2024 11:12 AM
---Advertisement---

गढ़वा: झामुमो ने प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। जिसमें ये कहा गया कि बंशीधर नगर में भाजपा के संकल्प सभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी एवं अन्य नेताओं के द्वारा झूठा एवं मनगढंत बातों का प्रचार किया जा रहा है जो पूर्णत निराधार है। भाजपा के ए टू जेड सभी नेतागण असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग करते हैं। झारखण्ड सरकार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों में नियुक्तियाँ की जा रही है तथा नई नौकरी के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा रहा है। वैसी स्थिति में नियुक्ति को रोकने के लिए भाजपा के नेतागण न्यायालय में जाकर विवादित कर नौकरी को रोकवाने का काम कर रहे हैं। इनका मुख्य काम जनविरोधी कार्रवाई रहा है।

पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा पूरे झारखंड को लुटने और कमीशन खोरी का दुकान चला रही थी। जैसे में झारखण्ड के खनिज पदार्थ तथा झारखंड का बालू राज्य से बाहर भेजने का काम किया गया है कि गढ़वा एवं झारखंड की बालू दिल्ली एवं बंबई भेजा जा रहा था। जिसमें भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि के हिस्सेदारी थी। विकास से इनलोगों का दूर-दूर का संबंध नहीं रहा है। झारखण्ड सरकार एवं माननीय मंत्री के द्वारा गढ़वा में समुचित विकाश- पथ निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि विभागों में गुणवत्तायुक्त विकास किया जा रहा है। विकास को देखकर विपक्षी हतासा एवं निराशा की स्थिति में है। आने वाला विधानसभा के चुनाव में झारखण्ड में इनका खाता खुलना भी मुश्किल हो जायेगा। झारखण्ड की जनता इसको अच्छी तरह से जानती है एवं समझती है। जनता अब इनके झाँसें में नहीं आने वाली है। 

भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानू प्रताप शाही को भारतीय इतिहास की जानकारी नहीं रहने के कारण बिना सिर-पैर की बात किया करते हैं। इनको हरा रंग से बहुत तकलीफ है एवं उनको जानना चाहिए कि झारखण्ड शहीदों की धरती रही है एवं जल-जंगल, जमीन, हरियाली का प्रतीक है और हरा रंग राष्ट्रीय ध्वज विकाश का प्रतीक है।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष, तनवीर आमल खान, जिला सचिव, मनोज ठाकुर, केन्दीय समिति सदस्य, शरीफ अंसारी, जिला परिषण्द अध्यक्ष, शांति देवी, अशर्फी राम, जिला प्रवक्ता सैय्यद गुलाम हुसैन, एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now