20 सितंबर से चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध, दूसरे फूड आइटम पर 50 प्रतिशत तक की छूट
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर स्टारबक्स इंडिया ने पूर्वी भारत की परंपराओं और फ्लेवर से प्रेरित एक लिमिटेड एडिशन मेन्यू की घोषणा की है। ‘अमार पूजो, अमार स्टारबक्स’ नाम से पेश यह मेन्यू कोलकाता, गुवाहाटी, सिलिगुड़ी, गंगटोक, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, पटना और रांची के चुनिंदा स्टोर्स पर 20 सितंबर से डाइन इन और डिलीवरी दोनों के लिए उपलब्ध होगा।
इस खास मेन्यू में क्षेत्रीय स्वाद को स्टारबक्स के अनूठे अंदाज में परोसा गया है। इसमें चिंगरी टर्नओवर (प्रॉन स्टफ्ड पेस्ट्री), भेटकी भाजा सैंडविच, आलू पोश्तो बर्गर, कसुंदी चिकन बर्गर और ढाकाई चिकन रैप जैसे डिश शामिल हैं। मीठे के शौकीनों के लिए मिहिदाना ब्रूली और कलाकंद पाई जैसे डेज़र्ट्स परोसे जाएंगे। वहीं, पेय पदार्थों में चॉकलेट फोम कोल्ड ब्रू और जागरी क्लाउड लाटे ग्राहकों को नया अनुभव देंगे।
इस अवसर पर स्टारबक्स इंडिया ग्राहकों को दूसरे फूड आइटम पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है, जिससे उत्सव का आनंद दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना और आसान होगा।
टाटा स्टारबक्स की प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग हेड मिताली माहेश्वरी ने कहा कि लोगों के मिलने-जुलने और साथ समय बिताने का खास मौका है। ‘अमार पूजो, अमार स्टारबक्स’ के साथ हम त्योहारी माहौल को और खास बनाना चाहते हैं। हमारे स्टोर एक ‘थर्ड प्लेस’ के रूप में ग्राहकों को गर्मजोशी और अपनापन का अनुभव देंगे।
स्टारबक्स का यह पहल ग्राहकों को परंपरागत स्वाद और आधुनिक कैफे संस्कृति का अनूठा संगम प्रदान करेगा।