---Advertisement---

अंबा प्रसाद को धमकी मामले की हो उच्चस्तरीय जांच : ओबीसी मोर्चा

On: August 21, 2025 6:00 PM
---Advertisement---

रांची: पिछले दिनों ऋतिक कंपनी के प्रोपराइटर द्वारा पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को धमकी देना निहायत ही घटिया बात है यह झारखंड की अस्मिता पर चोट है। इसका राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा घोर निंदा करता है। कंपनी के ओनर के द्वारा पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को धमकी देना यह राज्य के गरीब मूल निवासी एससी एसटी ओबीसी को धमकी देना है।


राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा और इस राज्य की ओबीसी समुदाय इस लड़ाई में अंबा प्रसाद के साथ है। झारखंड की धरती के लाल लगातार जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा है।


उन्होंने कहा है कि हजारों किलोमीटर की दूरी से आकर रित्विक कंपनी अवैध माइनिंग करने से बाज आए नहीं तो यहां की जनता उलगुलान करने के लिए विवश होगी।


पिछले दिनों पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को ऋतिक कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा धमकी देना निहायत ही ओछी मानसिकता है और यह गुंडे वाली हरकत है तो यहां की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।


राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और उचित कार्रवाई की जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now