---Advertisement---

पिपरी खुर्द में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

On: April 18, 2025 1:03 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के पिपरी खुर्द ग्राम में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, पिपरी कला की मुखिया सुशीला देवी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई थी। क्विज प्रतियोगिता में 4 गाँव की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें बिशुनपुरा की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर पिपरी कला, तृतीय स्थान पर जतपुरा और चौथे स्थान पर मेजबान पिपरी खुर्द की टीम रही। सभी टीमो को ट्रॉफी दी गई।

बिशुनपुरा की टीम में प्रिंस कुमार गुप्ता और अभय कुमार रवि, पिपरी कला की टीम से दूधनाथ कुमार रवि और प्रियांशु कुमार, जतपुरा से प्रिन्स कुमार रवि और मोहन राज रवि, पिपरी खुर्द से कंचन कुमारी व नन्दिनी कुमारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रमेश कुमार पासवान उर्फ लेखवर्धन बौद्ध थे। वहीं आयोजक मण्डल में पिपरी कला पंचायत के पूर्व बीडीसी इंद्रजीत ठाकुर, सीताराम ठाकुर, नागेन्द्र कुमार गुप्ता आदि संयुक्त रूप से थे। मंच व क्विज का संचालन ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने किया। स्कोरर पिपरी कला के अम्बेडकरवादी कमलेश द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रामचंद्र राम शिक्षक, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम, झामुमो सचिव सुदामा राम, शिक्षक पंकज गुप्ता, सीताराम प्रजापति, बौद्धाचार्य फेकू ठाकुर, शिक्षक कृष्णा बौद्ध और प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन मेहता आदि ने सभा को संबोधित किया। पिपरी खुर्द की जनता ने क्विज प्रतियोगिता को छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया एवं अपार खुशी जताई एवं बार-बार आयोजित करने की इच्छा भी जताई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now