---Advertisement---

अमेरिका ने IGCAR समेत 3 भारतीय संस्थानों से प्रतिबंध हटाया, 11 चीनी कंपनियों पर कसी नकेल

On: January 16, 2025 5:06 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: अमेरिका ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र समेत तीन भारतीय संस्थानों से प्रतिबंध हटा दिया है। प्रतिबंध हटाई गई संस्थाओं में इंडियन रेयर अर्थ्स, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) शामिल हैं। यह ऐलान तब किया गया है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पद छोड़ने वाले हैं। अमेरिका के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो (BIS) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा है कि उसने अपनी प्रतिबंधात्मक एंटिटी लिस्ट से तीन भारतीय संस्थाओं को हटा दिया है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर 11 चीनी संस्थाओं को इस सूची में जोड़ा गया है। बाइडन प्रशासन के इस फैसले को भारत के शीर्ष परमाणु संस्थानों और अमेरिकी कंपनियों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग बढ़ाने के अपने प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है।

अमेरिका के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो (BIS) ने 11 चीनी संस्थाओं को इस सूची में शामिल करने के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति हितों के विपरीत गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया। BIS ने कहा कि ये संस्थाएं ऐसी गतिविधियों में शामिल थीं जो अमेरिका की सुरक्षा और विदेश नीति के लिए हानिकारक हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now