जमशेदपुर: एक्सएलआरआई आयेंगी अमेरिकी महा वाणिज्यदूत, 25 अगस्त को आने की तैयारी

On: August 20, 2023 4:49 AM

---Advertisement---
जमशेदपुर: अमेरिकी महावाणिज्य दूत ‘मेलिंडा पावेक‘ 25 अगस्त को शहर आएंगी ꫰ वे एक्सएलआरआई जमशेदपुर में “आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में चुनौतियां और अवसर” विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लेंगी ꫰ कार्यक्रम के पश्चात पावेक एक्सएलआरआई के ई-सेल सदस्यों के साथ जनजातीय उद्यमिता परियोजना पर चर्चा करेंगी ꫰ इस संबंध में एक्सएलआरआई के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य विभिन्न प्रकार की निःशुल्क कार्यशालाओं, पाठ्यक्रमों, यूएस में उच्च अध्ययन के लिए शैक्षिक मार्गदर्शन के साथ-साथ एसटीईएम पर केंद्रित अन्य कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के माध्यम से छात्रों का समर्थन करना है ꫰
एक्सएलआरआई प्रबंधन तैयारियों में जुटा: इस संबंध में एक्सएलआरआई प्रबंधन ने बताया कि जनजातीय समुदाय को उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में सरकार काम कर रही है ꫰ साथ ही कई संगठन और संस्था इस पर काम कर रही है ꫰ इसी कड़ी में एक्सएलआरआई की ओर से भी एक पहल की जा रही है ꫰ अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी देंगी ꫰ इससे एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा, वहीं कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं ꫰