---Advertisement---

पोलैंड में क्रैश हुआ अमेरिकी F-16 फाइटर जेट, पायलट की मौत; सामने आया भयावह Video

On: August 29, 2025 8:21 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

वारसॉ/राडोम: अमेरिका के सबसे खास और पाकिस्तान की वायुसेना की रीढ़ माने जाने वाले F-16 फाइटर जेट एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया है। गुरुवार को पोलैंड के राडोम में एयरशो की तैयारी के दौरान पोलिश वायुसेना का एक F-16 विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर अमेरिकी लड़ाकू विमानों की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



कैसे हुआ हादसा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7:30 बजे रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान आगामी राडोम एयर शो के लिए अभ्यास कर रहा था। पोलिश आर्मी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान का संबंध पॉज़्नान के पास 31वें टैक्टिकल एयर बेस से था।

उच्च स्तरीय नेताओं ने जताया दुख

पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज़ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह देश के लिए दुखद क्षण है।

वहीं प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया और लिखा – “F-16 विमान दुर्घटना में एक पोलिश पायलट की मृत्यु हो गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

पायलट की पहचान गुप्त

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है, लेकिन पायलट की मौत हो गई। पायलट की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष जांच शुरू कर दी गई है।

F-16 की लगातार बढ़ती विफलताएं

F-16 फाइटर जेट को अमेरिकी वायुसेना की ताकत माना जाता है और पाकिस्तान की वायुसेना भी इसी पर सबसे ज्यादा निर्भर है। लेकिन हाल के वर्षों में लगातार हादसों के कारण इसकी तकनीकी विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि बार-बार होने वाले हादसे इस लड़ाकू विमान की उम्र और तकनीकी खामियों की ओर इशारा करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक ‘सीक्रेट लेटर’ जिसने भारत-चीन संबंधों को पुनर्जीवित किया

‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विवादित बयान; बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

17 साल बाद सामने आया हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो, ललित मोदी ने किया शेयर

RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 3 साल तक संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

टोक्यो में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत,‌ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

सरायकेला:श्री श्री गणेश पूजा समिति 7 स्टार क्लब सतबहनी जमालपुर धीराजगंज गम्हरिया में गणेश पूजन धूमधाम से शुरू