नई दिल्ली: नपहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए NOTAM यानि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम जारी किया है। देशभर के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल होने जा रही है। इस नोटम को इससे जोड़कर ही देखा जा रहा है। यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान की सीमा के दक्षिणी हिस्से के पास किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना का यह अभ्यास लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास 7 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें फाइटर जेट्स, राडार सिस्टम्स और अन्य सामरिक उपकरणों की तैनाती की जाएगी। NOTAM जारी होने का मतलब है कि संबंधित क्षेत्र में पायलटों और विमानन एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि वहां सैन्य गतिविधियां होंगी। इस बार का NOTAM एक फेयरली लार्ज यानी अपेक्षाकृत बड़े स्तर के अभ्यास को दर्शाता है, जो पाकिस्तान के साथ मौजूदा कूटनीतिक तनाव की गंभीरता को भी इंगित करता है।