ख़बर को शेयर करें।


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– पलामू लोकसभा क्षेत्र में आज सोमवार को चौथे चरण का चुनाव चल रहा है। चुनाव सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होंगे। मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साहित देखा जा रहा है। इसी बीच नगर ऊंटरी प्रखंड क्षेत्र के जंगीपुर में राजकीय मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 242,243 और 244 में भारी अवस्थाओं के बीच मतदान चल रहा है। मतदाता सुबह 7:00 से चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना पड़ रहा है। प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के कारण मतदाता काफी परेशान दिख रहे हैं। महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही है। वोट डालने आए लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से ना तो यहां समियाना और ना ही पानी की व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी और चिल्लाती के धूप के बीच हम लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर चार-चार वोटेंटियर रखने को कहा गया है, बावजूद राजकीय मध्य विद्यालय जंगीपुर स्थित मतदान केंद्र पर बीएलओ के रखे वोटेंटियर नदारद है। जिसके कारण मतदाताओं की उमड़ी भीड़ में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस चिलचिलाते धूप में खड़े होकर मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *