---Advertisement---

भीषण गर्मी के बीच अव्यवस्थाओं ने बढ़ाई पोलिंग पार्टियों की मुसीबत, तेज धूप में पानी तक की कमी,मतदाता परेशान

On: May 13, 2024 6:59 AM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– पलामू लोकसभा क्षेत्र में आज सोमवार को चौथे चरण का चुनाव चल रहा है। चुनाव सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होंगे। मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साहित देखा जा रहा है। इसी बीच नगर ऊंटरी प्रखंड क्षेत्र के जंगीपुर में राजकीय मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 242,243 और 244 में भारी अवस्थाओं के बीच मतदान चल रहा है। मतदाता सुबह 7:00 से चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यहां धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना पड़ रहा है। प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के कारण मतदाता काफी परेशान दिख रहे हैं। महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही है। वोट डालने आए लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से ना तो यहां समियाना और ना ही पानी की व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी और चिल्लाती के धूप के बीच हम लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर चार-चार वोटेंटियर रखने को कहा गया है, बावजूद राजकीय मध्य विद्यालय जंगीपुर स्थित मतदान केंद्र पर बीएलओ के रखे वोटेंटियर नदारद है। जिसके कारण मतदाताओं की उमड़ी भीड़ में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस चिलचिलाते धूप में खड़े होकर मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग कर रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं