---Advertisement---

अमृतसर बिजली बहाल लेकिन रेड अलर्ट जारी, घरों में रहने की अपील,हेल्पलाइन नंबर जारी

On: May 11, 2025 4:28 AM
---Advertisement---

अमृतसर: भारत पाक के बीच सीजफायर के बाद भी तनाव की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती शहरों में ब्लैकआउट और रेड अलर्ट जारी रहा। रविवार सुबह अमृतसर में बिजली बाहर कर दी गई है लेकिन रेड अलर्ट जारी है लोगों को खिड़की दरवाजों बालकनी पर नहीं रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

रविवार की सुबह जिला कमिश्नर ने एक बयान में इसकी जानकारी दी कि शहर की बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है लेकिन लोग अब भी घरों में रहें। रेड अलर्ट अब भी जारी है।

जिला कमिश्नर ने कहा कि “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें ग्रीन सिग्नल मिलेगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और घबराएं नहीं।”

अमृतसर से जुड़ी किसी तरह के स्पष्टीकरण के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

1. सिविल कंट्रोल रूम – 01832226262, 7973867446; 2. पुलिस कंट्रोल रूम – सिटी 9781130666, ग्रामीण 9780003387: जिला कमीश्नर अमृतसर

शनिवार की शाम संघर्ष विराम घोषित होने के बाद भी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हमले की खबरें आईं। इसके बाद शनिवार रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now