---Advertisement---

Amul ने दूध की कीमतों में की कटौती, चेक करें नए रेट

On: January 24, 2025 12:55 PM
---Advertisement---

Amul Milk Price: डेयरी ब्रैंड अमूल ने महंगाई से राहत देते हुए दूध के दाम कम कर दिए हैं। फिलहाल AMUL ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की कीमतें कम की हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले कई सालों से लगातार दूध महंगा होने की ही खबरें आई हैं, लेकिन आज (24 जनवरी 2025) दूध सस्ते होने की खबर से जरूर ग्राहकों को राहत मिलेगी। हर लीटर पर 1 रुपये दूध की कीमत कम की गई है। गौरतलब है कि काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है। अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्‍य कंपनियों पर भी मिल्‍क रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा।

नए बदलाव के बाद अब अमूल गोल्‍ड के एक लीटर के पाउच की कीमत 66 रुपये से 65 रुपये हो जाएगी। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये से कम होकर 61 रुपये हो जाएगी। इस तरह, अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू कर दी गई हैं। इस कदम से उपभोक्‍ताओं को अच्‍छी-खासी राहत मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now