शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अयोध्या की नगरी में मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के बाल रूप राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चचेरिया स्थित पुरानी पंचायत भवन के निकट शिव मंदिर से झांकी निकाली गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे और बच्चियां मुख्य रूप से शामिल हुई। इनमे शची समृद्धि, प्रांजल श्रुभा, ईनाक्षी,प्रज्ञान,अक्ष, जयश प्रखर,अनमोल, पीहू, मिली, आर्या,आदित्य,परी, समृद्धि ने राम सीता माता शबरी महापात्र वनवासी राम का भेष धारण कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा देख लोग दंग रह गए। सभी ने बच्चों की कलाकारी को सराहना किया। झांकी के दरमियान राम भक्ति से संबंधित भजन गीत बजते रहे।
