---Advertisement---

अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मांगे वोट

On: October 20, 2024 1:03 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): चुनावी बिगुल बजते ही प्रत्याशी क्षेत्र के जनता के बीच पहुंचकर उन्हें अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने जुट गए है। शनिवार की रात जेएमएम के विधायक उम्मीदवार अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर बस्ती में जन संपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान अनंत प्रताप देव ने जनता के बीच झामुमो सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैं विगत तीन बार से इस विस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका हूं, जिसमे आप लोगों के आशीर्वाद से 2014 में विजयी होने के बाद इस क्षेत्र के लोगो की बेरोजगारी दूर करने के लिए तत्कालीन तथा वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पॉवर प्लांट का शिलान्यास किया गया था। लेकिन अगला चुनाव हारते ही यह बहुउद्देशीय योजना अधर में लटक गई थी। कहा कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे इस चुनाव में जिताकर विधानसभा भेजती है, तो मैं प्रस्तावित पॉवर प्लांट को लगवाकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराउंगा।

इस मौके पर  झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, ब्रजेश सिंह, सलाहुद्दीन अंसारी, विजय राउत, लल्लू राम, राजमोहन यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now