चोरों का पर्दाफाश नहीं होने से व्यापारियों में रोष, चैंबर अध्यक्ष बोले – पुलिस पर उठी रही जनता की भरोसा

On: March 16, 2024 2:32 PM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में विगत 29 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुए लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में पुलिस अब तक चोरों का पर्दाफाश नहीं करने से शहर वासियों व व्यवसाइयों में भारी आक्रोश है। पुलिस के प्रति जनता का विश्वास टूटटे जा रहा है। उक्त बातें चैंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर ने चेंबर के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा की गत 14 फरवरी को गढ़वा के चर्चित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हुए भीषण चोरी की घटना में गढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 दिनों के भीतर मामले का उद्वेदन कर चोरों को सलाखों के पीछे भेज कर शहर वासियों का दिल जीत लिया था। वही नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में 3 मार्च को चेचरिया स्थित यमुना ज्वेलर्स आभूषण दुकान में हुई भीषण चोरी की घटना में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे चोरो का मनोबल बढ़ाते जा रहा है। इन सक्रिय चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
श्री सौदागर ने कहा कि क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन दुकानों व घरों में चोरी की घटना घटित हुई है। घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं होना पुलिस की काबिलियत और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। जबकि पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया था कि जल्द चोरी का पर्दाफाश करेगी लेकिन अब तक चोरों की गिरफ्तारी करने में असफल है। जिससे शहर वासियों एवं व्यवसाईयों में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे लगातार चोरी की घटना से जहां जनता त्रस्त है। वहीं पुलिस को चोरों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी चुनौती सामने हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी करने एवं समान बरामदगी करने का अनुरोध किया है। प्रेस वार्ता में चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई के सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, संरक्षक डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, सर्राफा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सेठ, राजन सोनी, कमलेश सेठ, अनुराग सोनी, अनिल सोनी, राजकुमार सोनी, अशोक सेठ, अभय काश्यकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।