एक सितंबर से दो अक्टूबर 2025 तक टीम पीएसएफ का सभी कार्यक्रम श्री श्री शारदीया मां दुर्गा जी के नाम जारीभूखे को खाना खिलाओगे तो ईश्वर खुश होगा तुम्हारे भंडारे सदा भरें रहेंगे, वह तुम्हें इतना देगाश्री श्री विश्वकर्मा पूजा के पावन दिन के शुभ अवसर पर सुश्री अनीशा ने अपने जन्मदिन को मानव सेवा के जरिए किया समर्पित।ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए अपने जन्मदिन को बना रही यादगार
जमशेदपुर: शहर की निवासी शुभाशीष दत्ता अपने धर्मपत्नी पंपा दत्ता जी को साथ लेकर, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए अपने सुपुत्री सुश्री अनीशा दत्ता के जन्मदिन 17 सितंबर को मानव सेवा के जरिए समर्पित किया।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदय भवन परिसर में वहां रह रहे पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की।
वहीं कहीं ना कहीं अपने सुपुत्री अनीशा के अंदर धरातल में रह रहे इन जरूरतमंद लोगों के लिए मानव प्रेम को कूट-कूट कर भरते चले गए।
आशीर्वाद एवं सानिध्य मिला दादा स्वर्गीय सुधीर कुमार दत्ता एवं दादी स्वर्गीया मीरा दत्ता जी का।
घर के इस लाडली को भरपूर प्यार मिला जाने-माने समाजसेवी एवं अनिशा के नाना दुर्गा प्रसाद दास, नानी शैली दास, चाचा सौमेन दत्ता, चाची मोउ दत्ता एवं छोटी बहन अदिति दत्ता, एवं परिवार के सदस्य राजदीप का.
मानव प्रेम के प्रति अटूट बंधन पनपता है इस दत्ता परिवार में जहां नाना दुर्गा प्रसाद दास एक जाने-माने समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं. कई सामाजिक क्षेत्र में एक जीवनदाई बनकर दुखों का हरण करते हैं. ऐसे समाजसेवी के घर में मानव सेवा ही सर्वोपरि है.
आज सबसे पहले नमन करते हैं दत्ता परिवार के सभी सदस्यों के जज्बे को, उनके सोच, उनके विचार धाराओं का. जहां कई घरों में ऐसे पावन दिन के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास वातावरण में विभिन्न आयोजनो में लोग व्यस्त रहते हैं, वहीं इन दत्ता परिवार ने इस पावन दिन को समर्पित किया मानव कल्याणकारी सेवा के नाम.
आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर हम सबों के चहिते सुश्री अनीशा दत्ता को उन्हें उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करता है ।
इस मौके पर टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन परिवार के टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, रवि शंकर, किशोर साहू, अनिल प्रसाद, शुभेंदु मुखर्जी, सौरभ चटर्जी आदि मौजूद थे।