---Advertisement---

नवाचार और उद्यमिता से सजेगा भविष्य का भारत : अन्नपूर्णा देवी

On: August 22, 2025 10:45 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय एवं सरला बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025′ के दूसरे दिन आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने इस कहा कि “स्वर्णिम भारत एक्सपो’ जैसे आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को नए विचारों, तकनीकी नवाचार और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि देखकर संतोष होता है कि देश के विभिन्न संस्थान, उद्योग और स्टार्टअप्स एक मंच पर आकर विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि आने वाला भारत आत्मनिर्भर, सक्षम और नवाचार-प्रधान होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय डॉ. रविन्द्र कुमार राय ने अपने वक्तव्य में विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के संकल्प और विचारों के साथ कदमताल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस भूमिका में उन्होंने युवाओं की भागीदारी को महत्त्वपूर्ण करार दिया। स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शिकागो में जाकर भारतीय चिंतन, संस्कृति, जीवन मूल्यों और दर्शन का डंका बजाया, तब दुनिया ने भारत का लोहा माना। उसी तरह शंकराचार्य, अब्दुल कलाम आजाद के विचारों और योगदान को आत्मसात् करने की भी बात उन्होंने कही। साइबर क्राइम जैसे अपराधों से हिन्दुस्तान का लक्ष्य पूरा नहीं होगा बल्कि हमें देश को बनाने में हमारी भूमिका पर चिंतन करने से होगा। प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी को अपनाने के साथ समाज, परिवार और कुटुम्ब  में आत्मीयता के साथ एक नए अध्याय गढ़ने की आवश्यकता की बात उन्होंने की। युवाओं से अपने इतिहास को जानकर देश के भविष्य के प्रति जागरूक होने का उन्होंने आह्वान किया।

इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने उनके राजनीतिक और सामाजिक योगदान की चर्चा की। उन्होंने एक्सपो के आयोजन में परिचित फाउंडेशन के तरुण जैन की सराहनीय भूमिका की चर्चा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री ने जिस स्वर्णिम भारत का सपना भारतीयों को दिखाया है उसे साकार करने के लिए समूचा राष्ट्र कृतसंकल्प है। मेक इन इंडिया को प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अहम भाग के तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत में बनने वाले मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स की संख्या भी बढ़ी है। देश के खाद्यान्नों और स्रोतों का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही हम 2047 तक विकसित भारत की यात्रा को पूरा कर लेंगे।

इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विकसित भारत में युवाओं की भूमिका की चर्चा करते हुए आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के प्रधानमंत्री के प्रयासों पर अपना विचार प्रस्तुत किया। भारत की गौरव शाली परंपरा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र पुनर्निर्माण के युग में है और इस स्वर्णिम परिवर्तन की बागडोर युवा के हाथ में है। अतएव युवाओं को मजबूत संकल्प के साथ अपना कार्य करना होगा।

उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों से संवाद किया और भारत की प्रगति की दिशा में युवाओं के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं सरला बिरला पब्लिक स्कूल की माननीया प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा भी उपस्थित थीं।

एक्सपो के आयोजन पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान ने हर्ष व्यक्त किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now