मेराल (गढ़वा): बंका रोड गोंदा (मेराल) अवस्थित एस. जी. एन. मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। खेलकूद की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र देव जी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

मुख्य रूप से कबड्डी ,बॉक्स लंगडी, बॉक्सिंग, खो खो ,बैडमिंटन आदि खेल विद्यालय में कराई गए। उक्त खेल में बालक और बालिका की तीन-तीन टीमों ने भाग लिया।
