---Advertisement---

पीएम मोदी के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि, अब गुयाना और बारबाडोस देंगे अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

On: November 20, 2024 6:40 AM
---Advertisement---

Guyana and Barbados to confer their top Awards to Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना और बारबाडोस में सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। जहां गुयाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान- द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा, वहीं बारबाडोस में पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ऑनररी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले डोमिनिका ने हाल ही में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया था। अब तक प्रधानमंत्री को दुनियाभर में 19 देशों की तरफ से राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।

पहली बार गुयाना पहुंचे भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे। वह 56 साल में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गुयाना की दो दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें 14 कैरेबियाई देशों के नेता एक साथ आएंगे और एक बड़े प्रवासी समुदाय के साथ देश के साथ संबंधों को मजबूत करने पर काम करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now