ढाका: बांग्लादेश के चटगांव डिविजन के फेनी जिले में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। दागनभुइयां थाना क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर कुमार दास की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले युवक की पिटाई की, फिर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली और उसका ऑटोरिक्शा भी लूटकर फरार हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समीर कुमार दास रविवार शाम करीब सात बजे रोज की तरह ऑटोरिक्शा लेकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रात करीब दो बजे जगतपुर गांव के एक खेत में स्थानीय लोगों ने उसका शव देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दागनभुइयां थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि समीर की हत्या में देसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। शव पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले पीटा गया और बाद में चाकू मारकर उसकी हत्या की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट के साथ सुनियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीते 42 दिनों के भीतर देश में 13 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ने की बातें सामने आ रही हैं।
12 दिसंबर को उस्मान हादी पर हुए हमले और 18 दिसंबर को उसकी मौत के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए थे। इसके बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब से अब तक कम से कम सात हिंदुओं की बर्बर तरीके से हत्या की जा चुकी है, जबकि कई अन्य हिंदू परिवारों पर हमले, लूटपाट और धमकियों की घटनाएं भी सामने आई हैं।
समीर कुमार दास की हत्या ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय हिंदू समुदाय में डर और आक्रोश का माहौल है।













