ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

एक और दुश्मन ढ़ेर:- आतंकवाद को पालने-पोसने वाला मुल्क पाकिस्तान अब खुद दहशतगर्दी का शिकार हो रहा है। आए रोज वहां कहीं न कहीं आतंकी हमले हो रहे हैं और कई संगठन तो वहां की सेना और पुलिस के ठिकानों पर ही हमला कर दे रहे हैं। इस बीच वहां भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले और आतंकी वारदातों की साजिश रचने वाले इस्लामिक चेहरे भी मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। वहां पिछले 3 महीने में ऐसे 7 गुनहगार मार डाले गए, जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।

अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी यूनुस खान की गोली मारकर हत्या कर दी है। यूनुस खान पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था, जो युवाओं को बरगलाकर आतंकी ट्रेनिंग देता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनुस इस माह अज्ञात हमलावरों का 5वां शिकार बना है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में नवंबर के शुरुआती 15 दिनों के भीतर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 3 बड़े आतंकी मारे गए हैं।