---Advertisement---

झारखंड में मिला गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का एक और मरीज, 2 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती

On: February 6, 2025 10:59 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया। वहीं इससे पहले प्रदेश में 2 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। संदिग्ध मरीज एक 2 साल का बच्चा है। बच्चा रांची के रानी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक और संचालक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे को हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया है और दवा शुरू होने के बाद उसकी स्थिति में हल्का सुधार हुआ है।

वहीं, इससे पहले सात साल की बच्ची और साढ़े पांच साल की बच्ची गुलियन-बैरे सिंड्रोम की चपेट में आ चुकी हैं। दोनों की स्थिति में पहले से सुधार देखा गया है, लेकिन दोनों बच्चों में हाथ-पैर की कमजोरी अभी भी बनी हुई है। वहीं, राज्य में अब लगातार तीसरा मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ न्यूरोलोजिकल (Neurological) बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली नसों पर हमला करती है। इसके लक्षण आमतौर पर किसी वायरल संक्रमण के बाद दिखाई देते हैं, जिनमें बुखार, हाथ-पैर में कमजोरी, डायरिया के बाद थकान और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक, अधिकतर मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में हल्की कमजोरी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now