---Advertisement---

एमके इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन के प्रेम का दिखा अनुपम दृश्य; छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी

On: August 8, 2025 5:11 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर नपं क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को पारंपरिक व सांस्कृतिक माहौल में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाते भावपूर्ण गीत के सामूहिक गायन से हुई, जिससे माहौल भावुक और आनंदित हो गया।

इस अवसर पर कक्षा 4 से 7 तक की छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्राओं द्वारा छात्रों की कलाई पर प्रेमपूर्वक राखी बांधी गई और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने भी शिक्षकों की कलाई पर राखी बांधी और एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इससे आपसी सौहार्द और सम्मान की भावना को बल मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अभिमन्यु सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन जैसा पर्व हमारे समाज में भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और पवित्रता को दर्शाता है। आज बच्चों ने जिस आत्मीयता और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आपसी प्रेम, सम्मान और संस्कारों की भावना विकसित होती है। स्कूल प्रबंधन हमेशा से ऐसी सकारात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

डिप्टी डायरेक्टर प्रीति सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति और शिक्षिकाओं की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने रक्षाबंधन के इस आयोजन को जिस आत्मीयता, सादगी और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया, वह मन को छू लेने वाला था। राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के बच्चे न केवल शिक्षा में, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों में भी अग्रणी हैं।

मौके पर निदेशक मनीष कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ राय रोज, मैनेजर रविंद्र शर्मा, सौरव यादव, विजय कुमार गुप्ता, खुशबू प्रजापति, हरेंद्र यादव, सुनील यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, कुमारी कंचन गुप्ता, मंगला पाल, रीताजयसवाल, सविता पासवान, पूजागुप्ता, संदीप सिंह, रामजीत प्रजापति, हरे राम सर, प्रिया चौबे, रेणुका सिंह, अमृता सिंह, प्रीति कुमारी, काजल तिवारी, काजल कुमारी, शिवम सिंह समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश