---Advertisement---

धुरकी पुलिस की अपील; “पैरवी नहीं, जागरूकता बढ़ाएं ”

On: December 21, 2024 3:02 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

धुरकी (गढ़वा) :-– जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर धुरकी पुलिस ने शुक्रवार को एमवी एक्ट के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सगमा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट सघन वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों को तोड़ने वालों में जहां हड़कंप मच गया,वही स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति प्रसन्नता है और पुलिस की इस कार्रवाई से लोग कभी खुश भी है।

वही बाइक चेकिंग से चालकों में हड़कंप मच गया। कई बाइक चालक तो दूर से ही पुलिस की चेकिंग देख कर अपनी बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। वाहन चेकिंग के दौरान सड़क से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों को रोका गया और कागजातों एवं लाइसेंस आदि की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए लगभग दर्जनों दोपहिया वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया। चेकिंग के दौरान कई नाबालिग विद्यार्थियों को भी पकड़ा गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए विद्यार्थियों से गाड़ी नहीं चलने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया और कहा कि दोबारा ऐसी गलती करने पर वाहन को जप्त कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि नियमों की अनदेखी करना कितना घातक होता है यह हादसा होने के बाद पता चलता है। नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है। बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा साबित होता है। बिना हेलमेट पहने घर से नही निकले। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना पर विराम लगाना संभव है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एमवी एक्ट के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दर्जनों दोपहिया वाहनो को जप्त कर एम वी एक्ट के तहत चालान हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है।

थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लोग हेलमेट जरूर पहनें, वाहन का जरुरी कागजात अपने साथ लेकर चलें और यातायात नियमों का पालन करें। इधर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग को देख दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे। उधर वाहन चेकिंग समाप्त होने के बाद कई गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी से पैरवी कर मोटरसाइकिल छुड़वाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी ने उनसे आग्रह करते हुए कहा कि पैरवी करने के बजाय क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि अपनों के साथ दूसरे को भी सुरक्षित रख सके। वाहन चेकिंग में एएसआई अजय कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत