Friday, July 4, 2025
ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति/समन्वय समिति के सदस्यों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ संपन्न की गई।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समुदायों के कई लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर पर्व के आयोजन के संबंध में जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था व अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

लोगों ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु अपने-अपने संबंधित थाना प्रभारियों, जनप्रतिनिधि एवं मुहर्रम पर्व के आयोजकों के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न की जा चुकी हैं। बैठक के दौरान मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया। किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व भड़काऊ गानें, जो किसी भी जाति/धर्म को ठेंस पहुंचाये, को न बजाने की सख्त हिदायत की गई, ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो।

लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा। साथ ही अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कही गई। आपत्तिजनक फोटो अथवा वीडियो आदि को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित-प्रसारित नहीं करने एवं इसकी सूचना सीधे रुप से संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारियों अथवा जिले के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही गई।

सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार मोहर्रम पर्व मनाने की बात विभिन्न मोहर्रम कमेटी के सदस्यों, समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा मनाने की सहमति जताई गई। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट व तथ्यों को नहीं फैलाने की बात कही गई। ऐसे किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट अथवा तथ्यों को सोशल मीडिया साइट पर प्रचारित-प्रसारित ना करके संबंधित जिम्मेवार पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से सूचित करने की बात कही गई। भड़काऊ भाषण, गीत, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए मनाने की अपील की गई। उपायुक्त गढ़वा श्री यादव द्वारा सभी की बातों को सुनते हुए लोगों को शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी गई। निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की बात कहते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ है। उन्होंने विशेषकर इस बात का ध्यान रखने को दोनों समुदायों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाए। प्रशासन अपना दायित्व निभाएगी। पर्व मनाने वाले आमजनों से भी लॉ एन्ड आर्डर का सम्मान करने एवं ध्यान में रखते हुए मनाने की बात कही गई।

मुहर्रम के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित है। शांति समिति के सदस्य एवं मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदस्यों ने मोहर्रम के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने की बात कही। आगामी मुहर्रम पर्व को देखते हुए यातायात नियत्रंण, शहरों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, समयानुसार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों को निदेशित किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या से ससमय निबटने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 620 1261 084 पर संपर्क कर आवश्यक अनुरूप सहायता ली जा सकती है।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, जिले के सभी आयोजकों/समितियों, श्रद्धालुओं और नागरिकों से से अनुरोध किया है कि पर्व एवं त्योहारों के दौरान निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का सख्ती से पालन करें। जुलूस/शोभायात्रा में निकलने वाले झण्डे, वाहनों पर साउण्ड सिस्टम एवं झाँकियों की अधिकतम ऊँचाई 4 मीटर (13 फीट) तक सिमित हो। बसों एंव अन्य बड़ी वाहनों के छत पर कोई व्यक्ति न बैठे एवं उस पर किसी तरह की कोई ऊँची सामग्री/ऊँचा झंडा लगा न हो, जमीन से कुल ऊँचाई 4 मीटर (13 फीट) से ज्यादा न हो। श्रद्धालु/आम जनता मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारों/उपकरणों को छुने अथवा किसी डंडे या अन्य माध्यम से भी सम्पर्क करने की कोशिश न करें। शोभायात्रा में बड़ी/ऊँची वाहनों का प्रयोग समितियों द्वारा नहीं किया जाएगा। संबंधित शोभायात्रा/जुलूस की आयोजक समितियों के लिए प्रस्तावित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनुपालन करना अनिवार्य होगा आदि।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त का उद्देश्य त्योहारों/शोभायात्रा के दौरान निर्बाध रूप से सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। सभी नागरिकों, संस्थाओं एवं संगठनों से अपील किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा अनुमोदित उक्त प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा किसी भी उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुहर्रम पर्व की हार्दिक शुभेच्छाओं के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।

बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ० अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारीगण, जिले के विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Video thumbnail
Jharkhand News : सत्येंद्रनाथ तिवारी के मानसिक संतुलन पर झामुमो नेता ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
06:42
Video thumbnail
Jharkhand News : प्रखंड कमिटी के विस्तार को लेकर झामुमो की बैठक हुई , संपन्न ।
03:16
Video thumbnail
Jharkhand News : हिंडाल्को CSR विभाग द्वारा मोदीडीह गाँव में 'विकास भवन' का उद्घाटन
01:27
Video thumbnail
Jharkhand News : सियासी संकट खत्म, प्रमुख पद पर कायम रहीं प्रतिमा देवी |
02:27
Video thumbnail
गढ़वा विधायक सतेंद्रनाथ ने मंच से मचाया हड़कंप, पूर्व DC पर घोटाले का आरोप; मंत्री गडकरी भी हैरान!
10:17
Video thumbnail
Jharkhand News : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! झारखंड को मिली करोड़ों की सौगात
02:37
Video thumbnail
नितिन गडकरी से हाथ जोड़कर क्या मांगे सांसद BD राम! क्या श्री बंशीधर नगर को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा?
14:38
Video thumbnail
बंशीधर नगर ब्रेकिंग: बोलेरो गाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी | ड्राइवर ने ऐसे बचाई सभी की जान!
02:16
Video thumbnail
Jharkhand News: कचरा उठाव गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
01:04
Video thumbnail
गढ़वा SDM संजय पांडेय की अपील; सांप काटे तो झाड़-फूंक नहीं, सीधे अस्पताल जाएं!
01:23

Related Articles

रांची: सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक

रांची:उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज 4 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक...

सुब्रतो कप फुटबॉल: अंडर-15 में रांची सदर की टीम बनी चैंपियन, तमाड़ को दी मात

रांची: जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रांची, बरियातू स्थित सीएम एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में आज 4 जुलाई 2025 को...

पीएम मोदी को त्रिनिदाद-टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड...
- Advertisement -

Latest Articles

रांची: सावन को लेकर पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, अरघा सिस्टम से होगा जलाभिषेक

रांची:उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज 4 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक...

सुब्रतो कप फुटबॉल: अंडर-15 में रांची सदर की टीम बनी चैंपियन, तमाड़ को दी मात

रांची: जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रांची, बरियातू स्थित सीएम एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में आज 4 जुलाई 2025 को...

पीएम मोदी को त्रिनिदाद-टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका, हाईकोर्ट ने मस्जिद को ‘विवादित ढांचा’ मानने से किया इनकार

Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला...

गढ़वा: मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

गढ़वा: शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त दिनेश कुमार...