---Advertisement---

गारू थाना में कल शांति समिति की बैठक, ईद-रामनवमी पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील

On: March 24, 2025 11:09 AM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): लातेहार जिले के एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार गारू थाना परिसर में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य ईद, रामनवमी और सरना सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है।


थाना प्रभारी पारसमणि ने बताया कि बैठक में सभी समुदायों के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

बैठक में बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की जाएगी, ताकि सभी पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जा सकें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now