रांची: नामकुम स्थित हाइटेंशन क्वाटर के समीप पावर ग्रिड में सोमवार, 14 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। देर रात करीब 10 बजे अपराधी ग्रिड में घुसे और कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों व होम गार्ड के जवानों का मोबाइल लूटने के बाद जेई के कार्यालय में बंधक बनाया। इसके बाद तीन घंटे तक अपराधी ग्रिड के कंट्रोल रूम व सेंट्रल स्टोर में घुसकर चोरी करते रहे। सभी के हाथ में कट्टा, लोहे के रॉड व अन्य हथियार थे।
नकाबपोश अपराधी 132/33 केवी नामकुम ग्रिड-सबस्टेशन के पीछे के रास्ते से घुसे और कर्मियों को बंधक बना कर लूटपाट की। अपराधी 15 लाख के कीमती बिजली उपकरण ले गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जिन अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया था, उनके कपड़े चड्डी-बनियान गिरोह के जैसे थे। मामले में नामकुम पुलिस को भी कई जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर अपराधियों की तलाश के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।