---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर; हथियार और विस्फोटक बरामद

On: April 23, 2025 5:26 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद बारामूला जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने इस एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात उरी नाला के सरजीवन क्षेत्र में हुई है। सुरक्षाबलों की टीम ने आंतकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बराम किया गया है।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि दो से तीन आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंतकियों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। सेना ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते एक और बड़ी घटना को टाल दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now