रांची: राजधानी रांची में एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना रांची के टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो सेना का जवान बताया जा रहा है।
पीड़िता के अनुसार, वह 17 दिसंबर को अपने घर से निकली थी। अगले दिन यानी 18 दिसंबर की रात, वह टाटीसिल्वे स्टेशन पर रांची जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे बातचीत शुरू की और बहला-फुसलाकर उसे स्टेशन के पास स्थित एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर जुटने लगे। खुद को घिरता देख आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अजित सिंह (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह साहूर गांव, थाना सैनी, जिला इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में सेना में कार्यरत बताया जा रहा है।
रांची रेल थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, वहीं कानून के प्रावधानों के तहत न्यायालय के समक्ष उसका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रांची में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार












