---Advertisement---

रांची: डबल मर्डर केस में सेना का जवान गिरफ्तार, AK-47 से मारी थी गोली

On: February 7, 2025 3:02 AM
---Advertisement---

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा में दो दिन पहले सरस्वती पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान चाचा बुधराम मुंडा और भतीजा मनोज मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अपराधियों ने इस वारदात को पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया। डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सेना की जम्मू-कश्मीर यूनिट से एके-47 चोरी कर रांची लाया गया। इसके बाद उसी एके-47 से चाचा-भतीजे की गोली मार हत्या की गई। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में पुलिस की टीम ने इटकी के पुरियो निवासी मनोहर टोप्पो और सुनील कच्छप को गिरफ्तार किया है। मनोहर टोप्पनो राष्ट्रीय राइफल-47 इंडियन आर्मी कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर में जीडी के पद पर पदस्थापित हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एके-47, 6 गोली के अलावा एक वेगनार कार बरामद की है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

फोटो : बरामद की गई AK-47

पूछताछ में सुनील कच्छप ने बताया कि मनोहर टोप्पो ने साल 2015-16 में बुधराम मुंडा के भाई भनिचारा मुंडा से 4 लाख रुपये देकर जमीन खरीदी थी। हालांकि, बाद में भनिचारा की दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद बुधराम मुंडा ने जमीन देने से इनकार कर दिया, जिससे मनोहर टोप्पो को गुस्सा आ गया और उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया। मनोहर ने पुलिस को बताया कि उसने यूनिट से एके-47 की चोरी की। इसके बाद सुनील कच्छप की सहायता से उसे बस के माध्यम से कुपवाड़ा से रांची लाया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now