---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में कला एवं संस्कृति प्रदर्शनी आयोजित

On: July 28, 2023 4:52 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी ,पटमदा में कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी, डायरेक्टर शिवम शर्मा जी ,श्रीमती चंचल शर्मा, योगा शिक्षक केशव पटेल, आर्ट एंड लिविंग टीचर सुधा अग्रवाल, एवं स्कूल के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया।

विद्यालय के चेयरमैन सर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने अपने रचनात्मक और सौंदर्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत और उत्कृष्ट कृतियां बनाई लेकिन आयोजन की सफलता सभी छात्रों के माता-पिता के महत्वपूर्ण भूमिका के बिना संभव नहीं होती। उनके अत्यधिक सराहनीय और मजबूत समर्थन और योगदान ने इस आयोजन को शक्ति प्रदान की।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में प्रथम स्थान निकिता हासंदा कक्षा नौवीं की छात्रा ,द्वितीय स्थान रिया महतो कक्षा नौवीं की छात्रा, तृतीय स्थान स्वाति वर्मा कक्षा नौवीं की छात्रा रही ।मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाए आर्ट की प्रशंसा करते हुए उनको प्रोत्साहित किया।

प्रदर्शनी में काफी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक अभिजीत दत्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now