सिल्ली :- हर वर्ष की भांति इस नववर्ष के शुभ अवसर पर आगामी 01 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुरगुंजाडीह लोटा में कला प्रेमी स्व. विजय महतो स्मृति मेला का आयोजन किया गया है! इस मेला की जानकारी देते हुए मेला अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो ने बताया की मेला में नर्तकी नाच तथा साथ में स्थानीय कलाकार द्वारा पांचपरगना, कुड़माली झूमर गीत गायन एवं आकर्षक पुरस्कार के साथ मुर्गा लड़ाई का आयोजन किया गया है! साथ ही ग्रामीणों से अपील किया है की इस मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर मेला को सफल बनावें!
कला प्रेमी स्व. विजय महतो स्मृति मेला 1 जनवरी को










