जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में पहुंचे CBSE के प्रादेशिक पदाधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा… कहा- जे०वी०एम मात्र स्कूल नहीं, यह राँची की परंपरा, विरासत और गर्व है।

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है और संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है। ऐसे ही महान विचारों से छात्र-छात्राओं को अभिसिंचित व संपोषित करने के उद्देश्य से CBSE के बिहार एवं झारखंड प्रक्षेत्र के प्रादेशिक पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार मिश्रा जी जवाहर विद्या मंदिर के श्यामली में आगमन हुआ।

विद्यालय के दयानंद प्रेक्षागृह में प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा को पुष्प-गुच्छ और अंक वस्त्र देकर अभिनदंन और स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों का सामूहिक स्वागत गान तथा अमोलिका नंदी और आद्या झा की भावमयी शिव स्तुति नृत्य ने समाँ बाँध दिया।

अपने संभाषण में प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने विद्यालय के गौरवमयी इतिहास, छात्रों के बढ़ते कदम तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा और प्रतियोगिताओं में प्राप्त श्रेष्ठ उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जे०वी०एम मात्र स्कूल नहीं, यह राँची की परंपरा, विरासत और गर्व है। हमारा मुख्य ध्येय CBSE के गाइड लाइन में बच्चों को शैक्षणिक व शैक्षिक क्रियालाप में गुणात्मक शिक्षण देना है ताकि समाज और राष्ट्र को समर्पित एक बेहतर नागरिक मिल सके।

मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान पाना स्वयं में एक सुखद अनुभूति है। उन्होंने कहा कि 1929 ई० में 29 विद्यालयों को लेकर चलने वाली CBSE संस्था में आज 28 हज़ार विद्यालयों को सम्मिलित करके विश्व की सबसे बड़ी शैक्षिक संस्था बन चुकी है। बालक के जन्म के साथ ही जिज्ञासा का भी जन्म होता है और यही जिज्ञासा उन्हें सफलता के सोपान पर चढ़ाती है। चार्ली चैपलिन, लियोनार्डो विंची, अमिताभ बच्चन, संजीव कपूर और थॉमस अल्वा एडिसन के प्रेरक प्रसंगों द्वारा उन्होंने जीवन मे कभी हार न मानने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपकी सफलता आपकी सोच का प्रतिफल है, आप अपने-आप में यूनिक हैं, बस जीवन में कभी यू टर्न न लें।

इस अवसर पर राँची सहोदया समूह के सचिव सह टॉरियन वर्ल्ड स्कूल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री सुभाष कुमार, राँची सहोदया समूह के कोषाध्यक्ष सह फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य श्री संजय कुमार, श्री एस० के० झा, श्री बी०एन० झा, प्रभाग प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, शीलेश्वर झा ‘सुशील’ श्री दीपक सिन्हा, श्रीमती मीनूदास गुप्ता, स्टूडेंट ट्रेनिंग नोडल कॉउंसिल के प्रभारी श्री एल० एन० पटनायक, छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष श्री अमित रॉय, कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, NSS के कार्यक्रम अधिकारी श्री शशांक सिन्हा, वरीय खेल शिक्षक डॉ० मोती प्रसाद एवं कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

Video thumbnail
क्या आपको पसंद है गोलगप्पा? जानिए उसके पीछे का काला सच
05:26
Video thumbnail
बहराइच रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक का आरोपी का एनकाउंटर भाग रहे थे नेपाल!
00:54
Video thumbnail
मझिआंव: 42 लीटर महुआ शराब जब्त, 1500 किलो जावा किया गया नष्ट
04:46
Video thumbnail
मंदिर व मस्जिद में मांस फेंकवा कर दंगा कराने का काम करते हैं विधायक भानु : अनंत
04:21
Video thumbnail
सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि भारद्वाज का 19 अक्टूबर को गढ़वा में हो रहा आगमन
02:56
Video thumbnail
19 अक्टूबर को गढ़वा आ रहे भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय
02:49
Video thumbnail
बसपा के भावी प्रत्याशी अजय मेटल ने क्या कहा, सुनें
07:18
Video thumbnail
झारखंड बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली संभावित लिस्ट !देखें कौन कहां से!
00:47
Video thumbnail
गया में ब्रह्मदेव प्रसाद के इनोवा गाड़ी का भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
गढ़वा में आदर्श आचार संहिता लागू : डीसी
07:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles