मानगो: दोस्तों के साथ भुनेश्वर नदी में नहाने गये जेकेएस सोसाइटी के आर्यन मिश्रा और 3 लोगों के डूबने से मौत, मचा कोहराम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सोसाइटी पहुंचकर भाजपाई विकास ने किया शोक व्यक्त

जमशेदपुर: मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित जेकेएस कॉलोनी में रहने वाले पंकज मिश्रा के 22 वर्षीय इकलौते बेटे आर्यन मिश्रा का भुवनेश्वर के नदी में डूबने से

देहांत हो गया । पंकज मिश्रा के इकलौते बेटे आर्यन पहले बीबीए की पढ़ाई कोलकाता में पुरा किया उसके बाद एमबीए की पढ़ाई पढ़ने के लिए भुवनेश्वर में दाखिला कराया था , अपने आठ मित्रों के साथ भुवनेश्वर के नदी में नहाने गए आर्यन मिश्रा के तीन और साथियों का निधन नदी में डूबने से हो गया। आर्यन के दादा और दादी अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से जल भर देवघर पैदल रास्ते में चल रहे थे। देवघर पहुंचते ही उन्हें सूचना मिली आनन-फानन में आर्यन के दादा दादी मानगो के जेकेएस कॉलोनी पहुंचे । दादा दादी के घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया महिलाओं के क्रंदन पूरा बस्ती शोकाकुल हो गया।

सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा ,संजय सिंह उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया । कल देर शाम सूचना मिलने के बाद आर्यन के रिश्तेदार भुवनेश्वर के लिए निकल गए हैं सारी प्रक्रिया करने के बाद आर्यन का शव देर शाम जमशेदपुर आने की संभावना है ।