उप विकास आयुक्त ने की अध्यक्षता, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर:उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ओडीएफ प्लस गांव, 5 स्टार मॉडल गांव, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, कचड़ा उठाव वाहन, हर घर नल जल योजना तथा विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं में कार्य प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई ।

बैठक में एचसीएल एवं यूसीआईएल के कंपनी क्षेत्र में वॉटर सप्लाई स्कीम का डाटा प्राप्त कर फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा में जिन लाभुकों ने शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया है उन्हें राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा में प्रत्येक प्रखंड को अगले एक माह में 200 शौचालय निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । 205 गांवों को अगले एक माह में वन स्टार करने का निदेश दिया गया । घाटशिला में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के सिविल कार्य को पूर्ण करते हुए आवश्यक मशीनों के क्रय का निर्देश दिया गया । सी.पी.ग्राम एवं झारजल पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया ।

बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर श्री सुनील कुमार, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री सुमित कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक तथा अन्य उपस्थित रहे।












