---Advertisement---

बिशुनपुरा: खाद आते ही लगी किसानों की भीड़, यूरिया की किल्लत से चिंता बढ़ी

On: August 23, 2025 3:42 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा(गढ़वा): लंबे समय इंतजार के बाद आज दिन शनिवार को यूरिया खाद की खेप बिशुनपुरा पहुंचते ही किसानों की हुजूम उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार एक ट्रक से करीब 200 बोरी खाद आने की खबर जैसे ही बिशुनपुरा प्रखंड व आस पास के सुदरवर्ती ग्रामीण इलाकों में फैली, सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए बिशुनपुरा गांधी चौक स्थित अजय प्रसाद गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता के दुकान पर पहुंच गए।

इधर प्रखंड के किसानों का कहना है की धान की रोपाई हो गई है। खाद देने का समय गुजरते जा रहा है। खाद नहीं पडने से फसल कमजोर हो रही है। कई किसानों ने बताया कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण धान एवं अन्य फसलों की प्रगति प्रभावित हो रही है। जिससे फसल के उत्पादन पर असर होने की आशंका है। वहीं किसानों ने बताया कि कई दुकानों में खाद मूल्य से ऊंचे दाम में भी बिक्री किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक यूरिया खाद की कम मात्रा और किसानों की अत्यधिक भीड़ देख खाद की बिक्री शुरू नहीं हुई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now