Asia Cup Controversy: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान मैदान पर हुई विवादित हरकतों ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ऐसे इशारे और सेलिब्रेशन किए, जिन्हें लेकर विरोध और शिकायतें सामने आईं। इसके बाद आईसीसी ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की और बड़े फैसले सुनाए।
हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर कार्रवाई
बीसीसीआई ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के व्यवहार के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी। जांच के बाद आईसीसी ने हारिस रऊफ को उनके आक्रामक और अनुचित इशारों के लिए दंडित किया। रऊफ ने भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ ‘6-0’ इशारा करते हुए विमान गिराने जैसा प्रतीकात्मक इशारा किया था, जिसे भारतीय टीम और प्रशंसकों ने संवेदनशील और उकसाने वाला बताया।
इस कार्रवाई में हारिस रऊफ को उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, लेकिन उन्हें किसी तरह के बैन का सामना नहीं करना पड़ा। इसका मतलब है कि वह भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में खेल सकते हैं।
साहिबजादा फरहान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 58 रन बनाए। हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के बाद उनका ‘गनशॉट’ सेलिब्रेशन विवादित साबित हुआ। इस जश्न को मैदान पर बंदूक चलाने जैसा प्रतीक माना गया, जिससे आईसीसी ने उन्हें केवल चेतावनी दी और भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी।
सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी की फटकार
इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी। उनके इस इशारे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की। जांच के बाद आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया।
इसके तहत उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत काट लिया गया। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह कार्रवाई लागू की। यादव ने मैच जीत के बाद कहा था, “हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं यह जीत हमारी सेना और सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई। उम्मीद है कि ये प्रेरणा हमें हमेशा आगे बढ़ने की राह दिखाएगी।”
इस पूरे विवाद ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि मैदान पर किसी भी प्रकार के उकसाने वाले या संवेदनशील इशारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस फैसले से खिलाड़ियों को आगामी मैचों में अपनी हरकतों पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी भी मिल गई है।
Asia Cup Controversy: ICC ने सूर्या और हारिस की मैच फीस काटी; फरहान को दी वार्निंग

