---Advertisement---

मनिका: आजसू की बैठक में विधानसभा चुनाव व पार्टी के विस्तार पर चर्चा

On: July 24, 2024 5:14 PM
---Advertisement---

मनिका (लातेहार): मनिका प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी रोड के समीप आजसू पार्टी की बैठक हुई संपन्न। जिसकी अध्यक्षता आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष नंदन कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय व आजसू केंद्रीय समिति सदस्य राकेश सिंह उपस्थित रहे। वहीं बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव एवं पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा किया गया।

आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार पांच साल अपने लूट के कार्यकाल को खत्म करने वाली है। आजसू पार्टी उनके झूठे वादे व इनकी कथनी और करनी को जनता के समक्ष रखेगी। उनके लूट तंत्र का पर्दाफाश करेगी और आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष नंदन कुमार ने कहा कि मनिका प्रखंड के अंचल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसा दिए कोई काम नही हो रहा है। हम गांव गांव में जनसंपर्क कर के एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। ताकि आम लोगो कि समस्या का समाधान हो सके।

इस मौके पर छात्र संघ जिला अध्यक्ष अभिजीत सोनू, जिला समिति सदस्य विकास साहू, प्रखंड अध्यक्ष नंदन कुमार, प्रखण्ड सचिव धनंजय तिवारी, नागेंद्र सिंह, आशीष कुमार यादव, आनंद कुमार, मोहम्मद रफीक अंसारी ,गफ्फार अंसारी ,मुरारी सिंह, नंदकिशोर यादव, सुरेंद्र उरांव ,हेमंत कुमार सिंह, सुखदेव नायक, अरुण नायक, रोशन कुमार, सुनील ठाकुर, शिव शंकर नायक, मंटू नायक, सरजू सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now