---Advertisement---

मझिआंव में भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

On: June 27, 2024 12:24 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्जुन दास ने की, जबकि संचालन पलामू जिला कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय एवं विभाकर नारायण पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बैठक में शामिल मझिआंव, बरडीहा, कांडी एवं पलामू के बिश्रामपुर के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी सीएस दुबे ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, विधानसभा चुनाव में पार्टी को एक लाख मत से अधिक मत दिलवाना,एवं वंशवाद का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के मान सम्मान व विकास की लड़ाई है. साथ ही संस्थागत भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मुहिम है. गढ़वा जिला कार्यसमिति सदस्य ब्रजेन्द्र पाठक ने कहा कि हमारे पार्टी में विधानसभा चुनाव में वंशवाद की परम्परा नही है. उन्होंने कहा कि झामुमो सभी मोर्चों पर विफल रही है. इस कारण भाजपा रिकार्ड मतों से जीतेगी. इधर बैठक में बिश्रामपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अनदेखी करने का भी आरोप लगाया गया और कहा गया कि उनके पास पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं का कोई मान सम्मान नही है.

बैठक में बिश्रामपुर प्रखंड के जीप सदस्य विजय रविदास, सतीश्वर सिंह, नरेंद्र पांडेय, विनय चंद्रवंशी, राजकुमार चौधरी, ब्रजेश ठाकुर, बिनोद चौधरी, बिनोद प्रसाद, पुष्परंजन मेहता, सुनेस्वर मेहता, कुंदन विश्वकर्मा,मनीष गुप्ता, उपेन्द्र मिस्त्री सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now